जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार



जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात जीआरपी ने गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से करीब 65 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है। महिला स्टेशन पर आगे जाने के लिए किसी संपर्क का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान वह जीआरपी के रडार पर आ गई।

जीआरपी थाना प्रभारी एस. राजपूत ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर लगी लिफ्ट के पास एक महिला पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध हालत में बैठी हुई थी। जीआरपी जवानों ने पहले उसे निगरानी में लिया और संदेह पुख्ता होने पर महिला आरक्षकों की मदद से पूछताछ व तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से गांजा बरामद हुआ।

पकड़ी गई महिला ने अपना नाम नीलू कोरकू उर्फ रेखा बताया है, जो खितौला की निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला आर्थिक रूप से कमजोर है और उसे गांजे की सप्लाई के लिए भाड़े पर इस्तेमाल किया जा रहा था। वह किसी अन्य व्यक्ति को माल सौंपने या आगे की यात्रा के लिए स्टेशन पर इंतजार कर रही थी।

फिलहाल जीआरपी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post