जबलपुर।शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय स्वयं सड़क पर उतरे। उन्होंने मालवीय चौक पहुंचकर यातायात थाना प्रभारी अरुण पटेल के साथ मौके पर स्थिति का जायजा लिया और लेफ्ट टर्न को तत्काल क्लियर कराने के निर्देश दिए।
एसपी उपाध्याय ने चौराहों और आसपास के इलाकों में यातायात बाधित करने वाले कारणों पर सख्ती से नियंत्रण करने के आदेश दिए। उन्होंने विशेष रूप से लेफ्ट टर्न को हर हाल में खाली रखने पर जोर देते हुए कहा कि जहां-जहां चाट, फुल्की और फल के ठेले लगाकर अतिक्रमण किया गया है, वहां प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही ठेले निर्धारित स्थानों पर ही लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को जाम और असुविधा से राहत मिल सके।
