हफ्ता नहीं दिया तो जान से मार दूंगा: चुंगीनाका के व्यापारियों ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती

 


जबलपुर।जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंगीनाका में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब क्षेत्र के व्यापारी अचानक एकजुट होकर थाने पहुंच गए। डरे-सहमे व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर का एक बदमाश चाकू दिखाकर उनसे हफ्ता वसूलने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की खुलेआम धमकी दी जा रही थी।

माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि चुंगीनाका में “मां कलेक्शन” नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले व्यापारी प्रतीक जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, सोमवार रात करीब 8 बजे दुकान पर ग्राहक नहीं होने के कारण वह दुकान के सामने स्टूल पर बैठा था। इसी दौरान राजीवनगर निवासी अन्नू अहिरवार वहां पहुंचा और दुकान के बाहर टंगे कपड़े हटाने को कहते हुए बच्चों के कान में लगाने वाले चुहचू उठाकर सड़क पर फेंक दिए।

आरोपी ने चाकू लहराते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि यदि चुंगीनाका में दुकानदारी करनी है तो हर हफ्ते उसे पैसे देने होंगे। यही नहीं, उसने कहा कि चुंगी क्षेत्र के सभी व्यापारियों को नियमित हफ्ता देना पड़ेगा, वरना सभी को जान से खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद आरोपी ने पास ही स्थित जनरल स्टोर संचालक दीपक कुमार नेमा और फुल्की की दुकान लगाने वाले प्रेम सिंह बघेल को भी चाकू दिखाकर हफ्ते की मांग की।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक-दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उसकी गतिविधियों और आपराधिक पृष्ठभूमि की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से चुंगीनाका क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post