जबलपुर में साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामले, खातों से उड़ाए लाखों रुपये

 


जबलपुर। शहर में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा दो मामलों में ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये साफ कर दिए। दोनों ही मामलों में पीड़ितों को न तो ओटीपी मिला और न ही किसी तरह की पूर्व जानकारी, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली, तब तक खाते खाली हो चुके थे।

पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। उपरैनगंज निवासी जितेंद्र दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका एसबीआई बैंक खाता है। 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच उनके खाते से बिना किसी ओटीपी या अलर्ट के 3 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी तब लगी, जब वह बैंक में पासबुक प्रिंट कराने पहुंचे। पासबुक में संदिग्ध ट्रांजेक्शन देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर का है। यहां रहने वाले सुशील कुमार शर्मा, जो एक फाइनेंस कंपनी में निजी नौकरी करते हैं, साइबर ठगों के झांसे में आ गए। 3 दिसंबर की सुबह उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन रेटिंग देने का ऑफर आया, जिसमें प्रति रेटिंग 50 रुपये मिलने का लालच दिया गया। शुरुआत में उन्हें कुछ रुपये मिले, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहानों से यूपीआई के जरिए रकम ट्रांसफर करवाई। धीरे-धीरे रकम बढ़ती गई और अंत में उनसे कुल 1 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने ट्रांजेक्शन बंद किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Post a Comment

Previous Post Next Post