जबलपुर–कटनी में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, माइनिंग कारोबारियों के ठिकानों पर छापे



जबलपुर। शहर में माइनिंग कारोबारी नितिन शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही सिविल लाइन क्षेत्र में खनन कारोबारी राजीव बडुआ के निवास और उनसे जुड़े परिसरों पर भी सर्च की जा रही है। आयकर विभाग द्वारा जबलपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की पुष्टि हुई है।

इसी क्रम में कटनी शहर के जालपा वार्ड स्थित विश्वकर्मा माइनिंग कंपनी के कार्यालय, संचालक के निवास सहित अन्य संबंधित ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। सुबह करीब 6 बजे तीन दर्जन से अधिक लग्जरी वाहनों में पहुंचे अधिकारियों ने कारोबारियों के घरों और दफ्तरों के दरवाजे खुलवाकर दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े कागजातों की गहन जांच शुरू की।

अचानक हुई इस कार्रवाई से जबलपुर और कटनी दोनों शहरों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को जबलपुर, कटनी और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय कई खनन कारोबारियों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम माइनिंग कंपनियों से जुड़ी खदानों तक भी पहुंची है और वहां रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है।

उधर, कटनी के साथ-साथ सतना में भी संबंधित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस छापेमारी में इंदौर, भोपाल और जबलपुर की आयकर टीमों की संयुक्त भागीदारी बताई जा रही है।

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कार्रवाई जारी होने के चलते पुख्ता जानकारी सामने आना शेष है, हालांकि आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर जबलपुर से लेकर कटनी तक चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Post a Comment

Previous Post Next Post