जबलपुर। विजयनगर क्षेत्र में हाट बाजार के सामने वाली सड़क पर नगर निगम जबलपुर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। लंबे समय से सड़क किनारे ठेले, गुमटियां और अस्थायी दुकानों के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिससे रोज़ाना जाम की स्थिति बन रही थी। नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद निगम ने यह कदम उठाया।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा। जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण और ठेले हटाए गए। कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था। निर्धारित समय-सीमा में निर्देशों का पालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आम नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से चलाया गया है।
कार्रवाई के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ने से आवागमन पहले की तुलना में सहज हो गया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने निगम की पहल का स्वागत किया है। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
