एमपी ऑनलाइन दुकानदारों से ₹2.10 लाख की ठगी, गेमिंग लत ने बनाया शातिर ठग



जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में एमपी ऑनलाइन और ऑनलाइन शॉप संचालकों को कैश देने का झांसा देकर खातों में रकम ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। एक युवक ने अलग-अलग दुकानों पर भरोसे का फायदा उठाते हुए कुल ₹2 लाख 10 हजार की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर शहपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

वार्ड नंबर 9 निवासी एमपी ऑनलाइन संचालक अमित बर्मन ने बताया कि शाम करीब 4.25 बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया और खाते में पैसे डलवाने के बदले तत्काल कैश देने की बात कही। भरोसा कर अमित ने युवक के बताए खाते में ₹60 हजार ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद युवक ने ‘दोस्त के आने’ और ‘मार्केट से कैश दिलवाने’ का बहाना बनाकर करीब तीन घंटे तक घुमाया, लेकिन रकम नहीं लौटाई। बाद में पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ट्रांसफर की गई राशि ऑनलाइन गेमिंग/ट्रेडिंग खातों में डलवाई गई थी।

इसी तरह दूसरे पीड़ित अभिषेक सेन ने बताया कि शाम करीब 5 बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया और अनाज व्यापार का हवाला देकर ऑनलाइन ट्रांसफर के बदले कैश देने की बात कही। युवक ने क्रमशः ₹70 हजार, ₹30 हजार और ₹50 हजार—कुल ₹1.50 लाख—ट्रांसफर करवा लिए। कैश न मिलने पर संदेह हुआ तो युवक को थाने ले जाया गया, जहां खुलासा हुआ कि रकम ऑनलाइन गेम में लगा दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने शहपुरा की एक अन्य दुकान पर ₹60 हजार का फ्रॉड किया है।

थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड करना स्वीकार किया है। पुलिस उसके लेन-देन, खातों और संभावित अन्य पीड़ितों की जानकारी खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post