जबलपुर के होनहारों का राष्ट्रीय स्तर पर जलवा, दो खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल




जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 16वीं नेशनल WFSKO ओपन कराटे चैंपियनशिप में जबलपुर के दो उभरते खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर और स्कूलों में खुशी का माहौल है।

प्रतियोगिता में कैंटोमेंट मॉडल हाई स्कूल, सदर में अध्ययनरत प्रियांशु बावरिया एवं आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 के छात्र सार्थक बावरिया ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। दोनों खिलाड़ियों की तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को खासा प्रभावित किया।

उल्लेखनीय है कि प्रियांशु बावरिया, अखिल भारतीय पासी समाज के जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र बावरिया के सुपुत्र हैं। इस शानदार उपलब्धि पर दोनों विद्यालयों के साथ-साथ अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से खिलाड़ियों को बधाइयां दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post