जबलपुर।डिजिटल दौर में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने एक सराहनीय पहल करते हुए पहली बार कार्मिकों के साथ-साथ उनके परिवारजनों को जोड़कर साइबर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अभिनव प्रतियोगिता के माध्यम से साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार और सतर्कता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनसे प्रतिभागियों की समझ को परखा गया और सही जानकारियां भी साझा की गईं।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न ट्रांसको कार्यालयों से 85 कार्मिकों सहित कुल 198 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
क्विज में जबलपुर स्काडा सेंटर के सैयद आज़म अली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुख्य वित्त अधिकारी कार्यालय जबलपुर में पदस्थ योगेश जैन द्वितीय और सिवनी के कार्यपालन अभियंता विकास भरिया तृतीय स्थान पर रहे।
इस साइबर क्विज के सफल आयोजन में प्रोग्रामर प्रवीण शुक्ला का विशेष योगदान रहा। वहीं, इस पूरी पहल के सूत्रधार डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका से यह अनूठा आयोजन संभव हो सका।
एमपी ट्रांसको की इस पहल का मुख्य उद्देश्य साइबर अवेयरनेस को केवल कार्यालय तक सीमित न रखते हुए रोचक, सहभागितापूर्ण और व्यावहारिक तरीके से कार्मिकों व उनके परिवारजनों तक पहुँचाना है, ताकि डिजिटल दुनिया में सभी सुरक्षित और सजग रह सकें।
