ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर स्थित इंद्रा नगर में देर रात दिल दहला घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर रहने वाली वृद्धा बेनी बाई अपने कमरे में सोकर आराम कर रही थीं। इसी दौरान कमरे में अचानक आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आकर वृद्धा जिंदा जल गई। परिजनों ने आग बुझाकर जब वृद्धा की लाश को निकाला तो कंकाल के रुप में दिखी।
बताया गया है कि इंद्रा नगर में रहने वाली वृद्धा बेनीबाई पति श्यामसिंह उम्र 90 वर्ष को ठंड से बचाने के लिए परिजनों ने बिस्तर के पास हीटर लगा दिया था। देर रात 12 बजे के लगभग हीटर से आग लग गई। कुछ ही पल में हीटर से लगी आग पूरे कमरे में फैल गई,जिसकी चपेट में आकर वृद्ध बेनीबाई जिंदा जल गई। कमरे में उठती आग की लपटें देख परिजन घबरा गए, शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने कमरे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई और अंदर जाकर देखा तो वृद्धा की लाश कंकाल का रुप ले चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हीटर का तार व प्लग दोनों बुरी तरह जल चुके थे। शव उठाने के लिए पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मदद मांगी, लेकिन महिला का शरीर बुरी तरह जला होने के कारण कोई आगे नहीं आया। बाद में पुलिस कर्मियों व बेटे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
