जबलपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (Central GST) विभाग ने गुरुवार को जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार तिलारे के नेतृत्व में जबलपुर और पांढुर्ना में चार अलग-अलग ठिकानों पर बड़ी छापामार कार्रवाई की। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है।
कॉपपर वायर व्यापारियों पर शिकंजाबदलेवबाग स्थित खुंडेलवाल ट्रेडर्स के परिसर में सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में अकाउंटेड/अघोषित कॉपर वायर बरामद किया गया, जिसे बिना बिल के बेचा जा रहा था।
कचनार सिटी के रिसॉर्ट पर भी छापा
विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिसॉर्ट में भी जीएसटी अधिकारियों की टीम पहुँची। यहाँ भी भारी मात्रा में टैक्स चोरी के संकेत मिले हैं।
ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) धोखाधड़ी का खुलासा
बदवईबाना स्थित आराशा एग्रो टेक के परिसर पर हुई कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि फर्म बिना वास्तविक माल की खरीद के फर्जी बिलों के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) ले रही थी।
इसके अलावा, माल के आवागमन–परिवहन के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे, जिससे फर्जी लेन-देन का संदेह और मजबूत हुआ।
पांढुर्ना में भी कार्रवाई
कुशल इंडस्ट्रीज, पांढुर्ना में भी टीम ने छापा मारकर दस्तावेज और स्टॉक की पड़ताल की।
आगे होगी कड़ी जांच
विभाग अब सभी फर्मों के खरीद–बिक्री दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और उत्पादन रिकॉर्ड की विस्तृत जांच करेगा।
सूत्रों के अनुसार, छापों में मिले साक्ष्यों के आधार पर मिलावट, टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग में शामिल व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
