श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क से आज एक बड़ी और खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर कूनो नेशनल पार्क पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “बीरा” तथा उसके 9 माह के दो शावकों को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया। इन तीन चीतों के खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद अब कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में चीतों की कुल संख्या 16 से बढ़कर 19 हो गई है।
यह पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात है क्योंकि अब उन्हें जंगल सफारी में चीता देखने के ज्यादा मौके मिलेंगे। गौरतलब है कि इसी साल 5 फरवरी को भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया था। आज 4 दिसंबर को फिर तीन और चीते रिलीज हुए। वर्तमान में कूनो में 29 और गांधी सागर अभयारण्य में 3 चीते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा – “आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का आभारी हूँ जिन्होंने चीतों को फिर से भारत की धरती पर लाने के लिए मध्य प्रदेश को चुना। कूनो चीता प्रोजेक्ट की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई।” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने “क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री रेंजिंग चीता इन कूनो नेशनल पार्क” नामक किताब का विमोचन, कूनो का नया कैलेंडर जारी करना, कूनो सौवेनियर शॉप का लोकार्पण भी किया। कूनो नेशनल पार्क अब विश्व के नक्शे पर चीता संरक्षण का सबसे बड़ा और सफल केंद्र बनता जा रहा है।
