जबलपुर। सुपर मार्केट स्थित सतना बिल्डिंग में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब क्लासिक गारमेंट्स के कपड़ों के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने शोरूम और दो मंजिला पूरी इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दहशत फैल गई।
6 दमकल गाड़ियां मौके पर, निगमायुक्त भी पहुंचेघटना की सूचना मिलते ही नगर निगम का अतिक्रमण अमला और फायर ब्रिगेड पहुंच गए। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायज़ा लिया।
एक-एक कर दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और लगातार पानी की बौछारें करके लपटों पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
भीड़ हटाई गई, जनहानि नहीं
यह क्षेत्र भीड़भाड़ वाला होने के कारण नगर निगम और पुलिस ने तुरंत आम नागरिकों को दूर किया। सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास की दुकानें व मकान एहतियातन खाली करा दिए गए हैं।
कपड़ों का भारी स्टॉक बना आग की तीव्रता का कारण
इमारत के भीतर कपड़ों का भारी स्टॉक मौजूद होने से आग बेहद तेजी से फैलती चली गई, जिसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार प्रयास में जुटी है।
संभावित कारण—शॉर्ट सर्किट
हालांकि आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक शॉर्ट-सर्किट आग का कारण हो सकता है।
नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन फायर ब्रिगेड और निगम की टीम कर रही है।
