जबलपुर। रांझी थाना पुलिस ने क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश संजू पटेल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल में निरूद्ध कर दिया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट और चोरी सहित 27 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद संजू पटेल को उन्हीं इलाकों में पैदल परेड कराई, जहाँ वह लंबे समय से दहशत फैलाता रहा है, ताकि जनता में यह संदेश जाए कि अपराध का अंजाम निश्चित है।
2017 से सक्रिय अपराधी, क्षेत्र में दहशत का माहौल
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि
संजू पटेल, पिता कृष्ण कुमार पटेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती विश्वकर्मा मोहल्ला, वर्ष 2017 से लगातार आपराधिक घटनाएँ कर रहा है।
उसके आतंक के कारण लोग सूचना देने और शिकायत करने से भी कतराते थे। कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का स्वछंद रूप से घूमना कभी भी किसी निर्दोष व्यक्ति के जीवन के लिए खतरा बन सकता था।
एसपी ने दिए NSA की कार्रवाई के आदेश
आरोपी की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संजू पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) 1980 की धारा 3 सहपठित धारा 2 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन में तैयार किए गए एनएसए प्रकरण को जिला दण्डाधिकारी राघवेन्द्र सिंह (भा.प्र.से.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
डीएम ने आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और क्षेत्र में फैले भय को देखते हुए NSA के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया। वारंट मिलते ही रांझी पुलिस ने संजू पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल जबलपुर भेज दिया।
