नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा। कांग्रेस से लेकर टीएमसी, एनसीपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा तक कई दलों ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले, वहीं बीजेपी नेताओं ने विपक्ष को मुद्दों के अभाव में भ्रम फैलाने वाला करार दिया।
कांग्रेस ने साधा निशाना“बीजेपी को वंदे मातरम् पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं”
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा वंदे मातरम् पर अपनी बात रखने का नैतिक अधिकार नहीं रखती।
उन्होंने कहा—
“कांग्रेस ने वंदे मातरम् को जिया है। अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान हमने इसे गाते हुए मोर्चा खोला था। बीजेपी को इस पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं।”
सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने सिर्फ नाम बदलने में महारत हासिल की है“शहर, सड़कें और इमारतों के नाम बदले, काम करने का तरीका नहीं बदला।”
एनसीपी (शरद गुट) की फौजिया खान“मस्जिद सरकारी पैसे से नहीं बनती”
एनसीपी नेता फौजिया खान ने पश्चिम बंगाल के मस्जिद विवाद पर कहा कि मस्जिदें जनता के सहयोग से बनती हैं और शर्त यह है कि पैसा हलाल होना चाहिए।
उनके मुताबिक—
“अनैतिक या गैरकानूनी तरीके से कमाए गए पैसे से मस्जिद का निर्माण वर्जित है।”
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि देश का भविष्य जनता तय करती है, लेकिन यह भी जोड़ा कि केंद्र सरकार जनता के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है—“अगर हालात नहीं बदले तो जनता का आक्रोश चरम पर पहुंच सकता है।”
टीएमसी के कीर्ति आजाद“एसआईआर पर सरकार अनैतिक रास्ता अपना रही”
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने एसआईआर को लेकर केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा—
“सरकार की मंशा अब उजागर हो रही है और जनता भी इसे समझ रही है। एसआईआर लागू करने में अनैतिक तरीके अपनाए जा रहे हैं।”
महुआ माझी“वंदे मातरम् से लेकर संचार साथी तक कई मुद्दे गर्माए”
झामुमो सांसद महुआ माझी ने कहा कि वंदे मातरम् और संचार साथी ऐप समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है और उम्मीद है कि सत्र आगे सुचारू चलेगा।
राजनाथ सिंह के बयान पर उन्होंने टिप्पणी करने से बचते हुए कहा—
“आजादी के तुरंत बाद लिए गए फैसले कई परिस्थितियों पर निर्भर थे, इसलिए वर्तमान स्थिति में सीधे टिप्पणी करना उचित नहीं।”
बीजेपी का पलटवार“विपक्ष के पास मुद्दों की कमी”
बीजेपी नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में बेवजह विवाद खड़ा कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया—
“एसआईआर चुनाव आयोग का अभियान है, जिसका उद्देश्य फर्जी नागरिकों की पहचान करना है। हमारी सरकार हर मुद्दे पर खुलकर चर्चा करती है।”
बीजेपी सांसद दर्शन चौधरी ने भी विपक्ष को निशाने पर लिया—
“विपक्ष ने सत्ता में रहते हुए देश को गर्त में पहुंचाया। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है, और सरकार जनता के हितों से कोई समझौता नहीं करती।”
