शहपुरा में विवाहिता से क्रूरता का मामला दर्ज
जबलपुर।दहेज की लालच में ससुराल पक्ष द्वारा बहुओं पर किए जा रहे अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला शहपुरा थाना क्षेत्र से उजागर हुआ है, जहां शादी के महज तीन साल के भीतर ही एक विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। हालात इस कदर बिगड़े कि ससुराल वालों ने बेटे से कह दिया—“इसे घर से भगा दो, हम तुम्हारी दूसरी शादी करा देंगे, जहां अच्छा दहेज मिलेगा।”
शहपुरा पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 14 निवासी रागनी बाथरे ने शुक्रवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई। रागनी की शादी वर्ष 2023 में हिंदू रीति-रिवाज से पिपरिया निवासी शिवा बाथरे से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर माखन लाल बाथरे और सास कौशल्या बाथरे दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि सास ने उसके जेवर भी अपने कब्जे में ले लिए।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर रागनी अपने बच्चे को लेकर मायके चली आई थी। माता-पिता ने समझाइश देकर उसे दोबारा ससुराल भेजा, जिसके बाद वह पति के साथ अलग रहने लगी। बावजूद इसके, सास और ससुर लगातार पति को उकसाते रहे कि उसे घर से निकाल दिया जाए और दूसरी शादी कर ली जाए।
पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर उसका भाई उसे मायके लेकर गया, जिसके बाद पति, सास और ससुर फोन कर झगड़ा करते रहे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। जब उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष से बात की तो साफ कहा गया कि यदि लड़की और उसके बच्चे का खर्च भेजा जाएगा, तभी उसे वापस रखने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद भी ससुराल पक्ष उसे लेने नहीं आया और वह करीब एक साल से मायके में रह रही है।
