जबलपुर में पॉपर्टी विवाद बना जानलेवा, पिता की मौत से केस हत्या में बदला



जबलपुर | कोतवाली थाना क्षेत्रसरस्वती कॉलोनी में पॉपर्टी विवाद को लेकर पिता-पुत्री पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 16 दिन बाद घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। चाकू से गंभीर रूप से घायल खूबचंद पटेल ने नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद दर्ज हत्या के प्रयास का मामला अब हत्या में तब्दील किया जाएगा।

कोतवाली पुलिस के अनुसार सरस्वती कॉलोनी निवासी खूबचंद पटेल के घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में लगे टीन शेड को लेकर मोहल्ले में रहने वाले मोहित पटेल उर्फ शुभांशु से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। 30 नवंबर की दोपहर आरोपी मोहित टीन शेड हटाने की बात को लेकर खूबचंद के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी दौरान मोहित ने चाकू से खूबचंद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पिता की चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची बेटी रजनी पटेल पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई थी।

घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया था कि खूबचंद के शरीर पर चाकू के कई घाव थे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post