जबलपुर।अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रांझी और खमरिया थाना पुलिस ने बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने रांझी थाना क्षेत्र के बाबू नगर खेरमाई मंदिर से लगे जंगल इलाके में छापा मारते हुए करीब 20 हजार लीटर लाहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान रांझी थाना प्रभारी स्वयं मोर्चे पर डटे नजर आए। जमीन में छुपाकर रखे गए लाहन को बाहर निकालने के लिए उन्होंने खुद हाथों में सब्बल उठाकर कार्रवाई का नेतृत्व किया। पुलिस की इस सख्ती से अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक, संयुक्त टीम ने जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर छुपाकर रखी गई 10 सिंटेक्स टंकियां और 30 ड्रम बरामद किए, जिनमें बड़ी मात्रा में लाहन संग्रहित था। यह लाहन अवैध शराब निर्माण के लिए तैयार किया गया था।
कार्रवाई के बाद मौके पर ही लाहन को नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम देर शाम तक क्षेत्र में मौजूद रही और आसपास के इलाके में भी सघन तलाशी अभियान जारी रखा गया। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
