जबलपुर। सदर बाजार की कई गलियों में बीते पंद्रह दिनों से गंदा और दुर्गंधयुक्त पेयजल आने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद भी कैंट बोर्ड प्रशासन की चुप्पी और ठोस कार्रवाई न होने से रहवासियों में भारी आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे कैंट बोर्ड के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
क्षेत्रीय रहवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि काली मंदिर के पीछे गली नंबर 16 से 24 तक पिछले 15 दिनों से लगातार गंदा पानी आ रहा है।
“पहले पानी मटमैला आता था, लेकिन अब तो पानी काला और फंगस युक्त निकल रहा है। ऐसे पानी को पीना तो दूर, हाथ लगाना भी जोखिम है,” – सुरेंद्र यादव
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यही पानी पीने के लिए मिलता रहा तो क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप फैलना तय है। इसके बावजूद कैंट बोर्ड की उदासीनता समझ से परे है।
सीईओ को सौंपा गया था पानी का सैंपल, फिर भी नहीं बदले हालात
कुछ दिन पहले कैंट बोर्ड के एक पूर्व मेंबर ने पानी का सैंपल लेकर सीईओ राजीव कुमार को व्यक्तिगत रूप से सौंपा था, लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
रहवासियों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ कागज़ी कार्यवाही कर रहा है, जमीनी कार्रवाई नजर नहीं आती।
