जबलपुर। शहर के गौर क्षेत्र के समीप समाधि रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने चलती वैन अचानक आग का गोला बन गई। वैन में सवार 12 यात्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। समय रहते सभी यात्रियों के बाहर निकल जाने से एक बड़ी जनहानि टल गई।
धुआं उठते ही मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही वैन इंस्टीट्यूट के सामने पहुंची, इंजन की ओर से अचानक घना धुआं उठने लगा। यात्रियों ने शोर मचाया तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल वाहन रोक दिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और वैन के अगले हिस्से को पूरी तरह चपेट में ले लिया।
आनन-फानन में सभी 12 यात्री वैन से बाहर कूद पड़े। यात्रियों का कहना है कि यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो हादसा जानलेवा हो सकता था। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने इसे अपना ‘गुडलक’ बताते हुए ईश्वर का आभार जताया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, दमकल ने पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक वैन का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
हादसे के चलते समाधि रोड पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग खुलवाकर यातायात सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
