जबलपुर में स्मार्ट मीटर को लेकर हंगामा, बढ़े बिलों और गलत रीडिंग पर बिफरे लोग



पुलिस की मौजूदगी में शांत हुई स्थिति, विभाग ने जांच का भरोसा दिया

जबलपुर/शहपुरा। मोतीलाल नेहरू वार्ड में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मीटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया के दौरान जनता और विभागीय टीम के बीच विवाद की स्थिति बन गई। लोगों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से लगातार बिजली बिल बढ़ रहे हैं, गलत रीडिंग आ रही है और तकनीकी गड़बड़ियों का समाधान नहीं किया जा रहा।

विरोध बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और विभागीय टीम को काम रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति शांत कराने का प्रयास किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की।

स्थानीय निवासियों ने स्मार्ट मीटर की समीक्षा करने और बढ़े हुए बिलों की जांच कराने की मांग रखी। उनका कहना था कि जब तक बिलों और रीडिंग की जांच नहीं होती, तब तक स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए।
वहीं बिजली विभाग का कहना है कि सभी कार्य निर्धारित नियमों के तहत किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की जाएंगी और उनकी जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post