जबलपुर। नगर निगम की सदन बैठक में शहर के तीन प्रमुख मार्गों और चौराहों के नामकरण को हरी झंडी दे दी गई है। निगमाध्यक्ष रिंकू विज द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को पूर्व-प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान करते हुए आयुक्त को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।
नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल बैठक में नामकरण से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद निम्न मार्गों और चौराहों का नया नामकरण तय किया गया—
नए नामकरण इस प्रकार हैं :
-
फुटाताल चौक से व्यौहार जी के बाड़े तक के मार्ग का नाम अब स्व. प्रभाकर रूसिया मार्ग होगा।
-
चिरायु अस्पताल के बाजू वाले मार्ग में आदि अपार्टमेंट के मध्य स्थित चौक का नाम भगवान विश्वकर्मा चौक रखा जाएगा।
-
कचनार सिटी रोड पर जेडीए मार्केट के पास स्थित चौराहे को अब महर्षि सौभरि चौक के नाम से जाना जाएगा।
नगर निगम का कहना है कि यह नामकरण स्थानीय भावनाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर किया गया है। नाम परिवर्तन के बाद संबंधित क्षेत्रों में संकेतक बोर्ड, दिशा सूचक और दस्तावेज़ अद्यतन करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
