Border 2 से Ahan Shetty का फर्स्ट लुक आया सामने, चेहरे पर घाव और आंखों में दिख रहा अंगार …



फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) इन दिनों काफी चर्चा में है. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) का सिक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आने वाले हैं. हाल ही में मेकर्स ने अहान का जबरदस्त फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है.

सामने आए फर्स्ट लुक में अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के हाथ में टैंक की गन है. चेहरे पर कुछ घाव हैं और गजब का कॉन्फिडेंस भी नजर आ रहा है. उनकी आंखों में अंगार दिख रहा है. उनका ये अवतार देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. उनका किरदार एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है.
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी मूवी?

बता दें कि शेयर किए इस पोस्टर में फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में रिलीज डेट भी बताई गई है. दरअसल, 23 जनवरी 2026 से इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में देख सकेंगे. ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने किया है. पोस्टर को देखने के बाद लोग अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की तुलना उनके पिता सुनील शेट्टी से कर रहे हैं.

साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) के सिक्वल में सुनील शेट्टी ने अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाया था. हालांकि फिल्म में अहान की एक्टिंग कैसी रही है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post