सेमरा–उमरिया रोड पर कार्रवाई: 60 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 



जबलपुर। थाना चरगवां पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों दबोचा है।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार प्यासी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेमरा–उमरिया रोड पर साहूजी के खेत के पास एक युवक प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब बेचने की तैयारी में खड़ा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी।

मौके पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति चार प्लास्टिक कुप्पों के साथ खड़ा मिला। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम राजेश उर्फ बोदा भूमिया (44), निवासी ग्राम गंगई बताया। कुप्पों की जांच में सभी में कच्ची शराब भरी मिली जिसकी मात्रा लगभग 60 लीटर निकली।

पुलिस ने मौके से चार कुप्पे सहित कुल 60 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post