रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज 23 दिसम्बर मंगलवार की सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता अक्षय गर्ग को 3 लोगों ने चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे। हमलावरों ने अक्षय गर्ग को सिर से पांव तक मारा। इसके बाद भाग गए। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य भी रह चुके हैं। सड़क निर्माण ठेकेदार भी थे। बीजेपी में वह अभी किसी पोस्ट पर नहीं थे, लेकिन सीनियर लीडर थे। इलाके में उनका दबदबा था। केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क भी बनवा रहे थे। वहीं अक्षय गर्ग की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कोरबा के दुकानदारों ने बंद का ऐलान कर दिया है। अस्पताल के बाहर और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, अक्षय गर्ग सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ( क्करूत्रस्ङ्घ) के तहत बन रही सड़क साइड पर पहुंचे थे। वह खुद ठेकेदार हैं। इसी दौरान 3 हमलावर एक काले रंग की कार से वहां पहुंचे। अक्षय गर्ग पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बेहद नजदीक से चाकू और कुल्हाड़ी से लगातार वार किए, जिससे अक्षय मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। जमीन पर खून ही खून बिखरा मिला। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए।
अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव पाए गए हैं। हमले के बाद उन्हें तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
