हाथ पर ‘रोशनी’ लिखे युवक की मौत की गुत्थी सुलझी, सोशल मीडिया से हुई पहचान



जबलपुर। शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पौंडी में मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से सुलझा ली है। मृतक की पहचान अजय बरया (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंडला जिले के ग्राम बम्हनी का निवासी था। पुलिस के अनुसार अजय 18 दिसंबर को अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए जबलपुर आया था, लेकिन अगले दिन रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिससे अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हुई।

शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पौंडी गांव के पास एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ पर टैटू के रूप में ‘रोशनी’ नाम लिखा मिला। आसपास पहचान न हो पाने पर पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को फोटो वायरल होने के बाद परिजन शहपुरा थाने पहुंचे और मृतक की पहचान अजय बरया के रूप में की।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अजय की ससुराल सिवनी जिले के घंसौर में है। उसकी पत्नी रोशनी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए मायके आई हुई थी। तबीयत बिगड़ने पर पहले लखनादौन और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। अजय भी गुरुवार को मंडला से जबलपुर पहुंचा था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम वह अचानक लापता हो गया। पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद की बात सामने आने के कारण परिवार को लगा कि वह बिना बताए लौट गया होगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अजय के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान और अंदरूनी अंगों में गहरी चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की मां मीना बरया ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे ने अंतिम बातचीत में ससुराल वालों के व्यवहार को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने जमीन और नकद की मांग का भी आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और शव मिलने के आसपास के इलाकों में पूछताछ तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post