स्टेशन जाते वक्त दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी की मौत, पत्नी गंभीर



कटनी। एमपी के कटनी स्थित कैलवारा गांव कुठला रोड पर देर रात तीन बजे के लगभग तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकल सवार पति, पत्नी व उनकी बेटी को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में पिता व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचारक े लिए कटनी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार झुकेही मैहर निवासी राकेश दुबे उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी चंदा 35 वर्ष व बेटी अपर्णा 13 साल को लेकर मोटर साइकल से कटनी रेलवे स्टेशन अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे थे। रात तीन बजे के लगभग कैलवारा गांव में ओवर ब्रिज से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही मोटर साइकल सवार तीनों लोग सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में राकेश दुबे व बेटी अपर्णा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी चंदा खून से लथपथ सड़क पर पड़ी छटपटाती रही। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कटनी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला चंदा दुबे की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। चंदा की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए थे, जिन्होने राकेश व बच्ची अपर्णा को देखा तो फूट-फूट कर रोए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post