जबलपुर में दो जैन मंदिरों में चोरी, अष्टधातु व चांदी की प्रतिमाएं ले उड़े चोर



जबलपुर। जिले के पाटन थाना अंतर्गत नुनसर चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो जैन मंदिरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार पार्श्व तीर्थ उजरोड़ और सकल जैन समाज ग्राम जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए भगवान की बेशकीमती प्रतिमाओं सहित कीमती पूजन सामग्री चोरी कर ली।

गर्भगृह तक पहुंचकर की वारदात
मंदिर समिति के अनुसार चोर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचे और वहां से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां व एक चांदी की प्रतिमा ले गए। इसके साथ ही भगवान के सिर पर सुशोभित बड़ा सिंहासन, तीन छत्र, दो चंवर सहित अन्य पूजन सामग्री भी गायब पाई गई। सुबह मंदिर के पट खुलने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ।

जैन समाज में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद स्थानीय जैन समाज में भारी आक्रोश है। समाज के पदाधिकारियों ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस और नुनसर चौकी का बल मौके पर पहुंचा। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post