जबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पॉश कॉलोनी के बंद मकान से 36 पेटी विदेशी शराब जब्त



जबलपुर। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर की पॉश कॉलोनी शक्ति नगर सैनिक सोसायटी क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने एक बंद मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने बताया कि सहायक आयुक्त संजीव दुबे को मुखबिर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि शक्ति नगर क्षेत्र में अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां संबंधित मकान ताला बंद मिला। नियमानुसार ताला तुड़वाकर जब तलाशी ली गई तो मकान के अंदर से कुल 36 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।

आबकारी विभाग ने जब्त की गई शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की सप्लाई और इसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की भी पड़ताल की जा रही है। विभाग ने साफ किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post