जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलगड़ा में उस वक्त साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई, जब एक युवक ने शराब के नशे में गौमुखधाम परिसर स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी ने न केवल मंदिर परिसर को नुकसान पहुंचाया, बल्कि पवित्र स्थल में गंदगी फैलाकर ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सतीश पटेल अत्यधिक शराब सेवन के बाद मंदिर परिसर में घुस गया। नशे की हालत में उसने वहां स्थापित हनुमान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया और पूरे परिसर में कीचड़ फैलाया। घटना के दौरान आरोपी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को डराने-धमकाने का भी प्रयास किया, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की तत्परता से गांव में बड़ा तनाव फैलने से पहले ही हालात पर काबू पा लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कोई साजिश या बाहरी उकसावा तो नहीं था। साक्ष्य जुटाने के लिए मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में धार्मिक स्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ दोबारा न हो।
