ग्वालियर। शहर में 10 हजार रुपये महीने कमाने वाले एक कारपेंटर के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसे मालूम हुआ कि उसके नाम लाखों का लोन चल रहा है। इस खुलासे के बाद उसका दो पहिया गाड़ी खरीदने का सपना टूट गया। साथ ही खुद के साथ हुई ठगी का भी उसे खुलासा हुआ। मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस में की गयी है।
दरअसल ग्वालियर जिले के डबरा देहात के प्रेम नगर के पीड़ित परमाल सिंह ने साइबर थाने में बताया है कि वह पेशे से कारपेंटर हैं। किसी अज्ञात ठग ने उनके आधार और पैन कार्ड नंबर का उपयोग कर फर्जी तरीके से 06 लाख से अधिक राशि के दो लोन निकाले हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी कोई लोन नहीं लिया, आज तक उसने कुछ भी फाइनेंस नहीं कराया है। उसे इस ठगी या धोखाधड़ी का पता ही नहीं चलता, यदि वह स्कूटी फाइनेंस कराने शोरूम पर नहीं पहुंचता।
थोड़ी जमा पूंजी और बैंक फाइनेंस के जरिये वह अपनी पहली दो पहिया गाड़ी लेने जा रहा था, तभी बैंक कर्मचारियों ने उसकी सिविल रिपोर्ट चेक की, जिसमें मालूम हुआ कि उसके नाम पर दो लोन पहले से ही चल रहे है। ये लोन पंजाब एंड सिंध बैंक में दर्ज थे, जिनकी कुल राशि 6 लाख 25 हजार रुपये है। इनमें एक लोन 5 लाख रुपये का और दूसरा 1 लाख 25 हजार रुपये का है। फिलहाल परमाल ने इस धोखाधड़ी की शिकायत को साइबर सेल में दर्ज कराई है।
Tags
top
