डुमना एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों की मनमानी पर पुलिस का शिकंजा



यात्रियों से तय किराए से 200 रुपये तक अतिरिक्त वसूली, जांच के बाद सख्त कार्रवाई



जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सियों द्वारा यात्रियों से तय किराए से अधिक वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई है। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर सीएसपी रांझी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

जांच में सामने आया कि टैक्सी चालक एक फेरे में 200 रुपये तक अतिरिक्त वसूली कर रहे थे। डुमना एयरपोर्ट से प्रतिदिन छह उड़ानों का संचालन होता है। एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न इलाकों तक यात्रियों को छोड़ने के लिए दिल्ली की एक निजी कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अनुबंधित किया गया है, जिसके तहत किराए की दरें पहले से निर्धारित हैं। इसके बावजूद चालक तय दरों की अनदेखी कर मनमानी वसूली करते पाए गए।

मामले की पुष्टि होने पर सीएसपी रांझी सतीश साहू खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और यात्रियों से सीधे बातचीत की। कई यात्रियों ने अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत दर्ज कराई, जबकि इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट सामने आई थीं।



पुलिस अधिकारियों ने टैक्सी संचालकों को तय किराया सूची का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है और दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post