दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में पूर्व कांग्रेस पार्षद की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला भांडेर थाना क्षेत्र का है। जहां पूर्व कांग्रेस पार्षद और नोटरी एडवोकेट जाहिद उद्दीन सिद्दीकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। जिसमें एक बैंककर्मी पर गलत एफिडेविट बनवा कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
