भोपाल। राजधानी भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 छात्र लापता हो गए। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
छात्रों के नाम अंकित गुर्जर और धीरज गुर्जर है। बताया जा रहा है कि रातीबड़ के जवाहर नवोदय विद्यालय से 12 दिसंबर की रात से ही दोनों युवक लापता है। ऐसे में परिजनों से सवाल उठाए कि इतनी कड़ी निगरानी होने के बाद भी बच्चे कैसे निकल गए? फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
