धर्मस्थल की गरिमा भंग: मंदिर परिसर में कपल की शर्मनाक हरकत



गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से आस्था को झकझोर कर देने वाली एक शर्मसार घटना सामने आई है। जहां एक कपल ने अय्याशी की सारी हदें पार कर दी। ये भी न देखा कि जगह कौन सी है ? दरअसल, यह कपल मंदिर परिसर में संबंध बनाते हुए दिखाई दिया। इस गंदी करतूत पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने दूर से ही वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो गुना के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बीस भुजा माता मंदिर का बताया जा रहा है। जहां दिनदहाड़े एक कपल मंदिर परिसर में गंदी हरकते करते हुए दिखाई दिया। मंदिर में मौजूद लोगों की निगाहें जब कपल पर पड़ी तो वे भी सन्न रह गए। साथ ही इस आपत्तिजनक करतूत का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

धार्मिक भावनाएं आहत

मंदिर परिसर में कपल का संबंध बनाते वीडियो सामने आने के बाद नाराजगी देखने को मिल रही है। जहां हर रोज सैकड़ों भक्त श्रद्धा से माता टेकते है, वही अश्लील कृत्य का किया जा रहा है। यह सिर्फ गंदी हरकत ही नहीं बल्कि आस्था, संस्कार और पहचान पर सीधा हमला है। इस घटना से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है और मांग की है कि पवित्र स्थल की मर्यादा को तार तार करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
प्रशासन ने शुरू की जांच

साथ ही मंदिर परिसर में ऐसी हरकतों पर रोक लगाने के लिए कड़ी व्यवस्था की भी मांग की है। फिलहाल युवक और युवती कौन है, कहां के रहने वाले है इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी है। युवक और युवती की तलाश की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post