जबलपुर। शहर में अवैध हथियार लेकर घूमने वालों पर कोतवाली पुलिस की पैनी नजर एक बार फिर रंग लाई। सोमवार को पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को देखकर बदला रास्ता, फिर हुआ गिरफ्तार
थाना कोतवाली की टीम नियमित पैट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान राधा कृष्ण गोपाल सदन हनुमान मंदिर के पास एक युवक पुलिस को देखकर अचानक छिपने और भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नमन दीक्षित (22 वर्ष) निवासी अग्रवाल बारातघर के सामने, चेरीताल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से खोंसे में छिपाकर रखा तलवारनुमा धारदार चाकू मिला, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया।
दूसरा युवक भी हथियार के साथ पकड़ा गया
इसी क्रम में गोपाल बाग, तलैया के पास एक दूसरा युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। उसने अपना नाम उत्कर्ष पटेरिया (19 वर्ष) निवासी गुजराती कॉलोनी, चेरीताल बताया।
तलाशी में उसके पास से खोंसे में रखा मछलीनुमा चाकू बरामद हुआ।
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
दोनों युवकों के पास अवैध हथियार मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक इन हथियारों को लेकर शहर में किस उद्देश्य से घूम रहे थे।
