कटनी में रेत भरा ट्रक पलटा: तीन बाइकें दबीं, बड़ा हादसा टला

 


कटनी. एमपी कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत कला-स्लीमनाबाद मार्ग पर रेत से भरा एक बेकाबू ट्रक पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है। घटना आज 10 दिसम्बर की सुबह 10 बजे की है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसा पंसोखर गांव के पास हुआ। ट्रक क्रमांक एमपी20-जेडजेड 5363 चंदिया से सिहोरा की ओर रेत लेकर जा रहा था। पंसोखर ग्राम के पास सामने से आ रही एक दूसरी गाड़ी को साइड देने में ट्रक चालक ने कंट्रोल खो दिया। इसके बाद रेत से भर ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।

ट्रक पलटने से सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकें दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे के समय इन बाइकों के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर ट्रैफिक ठीक किया और पलटे हुए ट्रक के पास राहत कार्य शुरू किया।

थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि उन्हें ट्रक पलटने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, केवल तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। शिकायत मिलने पर नियमानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post