जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के सुविधा मार्केट में रविवार देर शाम एक मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। अपनी दुकान पर रोज़ की तरह मौजूद मोनू चक्रवर्ती अचानक हुए विवाद का शिकार बन गया। आरोपी युवकों द्वारा शुरू की गई गाली-गलौज पलभर में जानलेवा हमले में बदल गई, जिसके चलते घायल मोनू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दुकान पर पहुंचे युवक, गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के अनुसार, आशू यादव, अमन चक्रवर्ती (निवासी गोरखपुर) और रोहित झारिया (निवासी गढ़ा) मोनू चक्रवर्ती की दुकान पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर तीनों ने मोनू से गाली-गलौज शुरू की। मोनू के विरोध करने और अपशब्द न बोलने की समझाइश देने पर विवाद और तीखा हो गया।
विरोध करते ही अमन ने किया चाकू से हमला
तनाव बढ़ने पर आरोपी हिंसक हो उठे। इसी दौरान अमन चक्रवर्ती ने चाकू निकालकर मोनू पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। हमले के बाद मोनू लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
अस्पताल में तोड़ा दम
आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग मोनू को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और गहरी चोटों के चलते उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।
तीनों नामजद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
शिकायत और घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने आशू यादव, अमन चक्रवर्ती और रोहित झारिया के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
आरोपियों की तलाश तेज, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
