जबलपुर में दबंगों का आतंक, महिला टेंट कारोबारी के घर 24 घंटे में दो बार बम हमला



सूअर मार बम और पथराव से दहशत, मासूम बच्ची गंभीर घायल, आरोपी खुलेआम दे रहे धमकी

जबलपुर। शहर के घमापुर थाना अंतर्गत चुंगी चौकी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां दबंगों ने एक महिला टेंट कारोबारी के घर पर 24 घंटे के भीतर दो बार बम से हमला कर इलाके में दहशत फैला दी। पीड़िता पूनम थदानी के घर पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हुए हमलों में आरोपियों ने ‘सूअर मार’ बमों के साथ जमकर पत्थरबाजी की।


रविवार रात हुए पहले हमले में पूनम थदानी की छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची के चेहरे के बेहद करीब बम फटा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इसके बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद रहे कि सोमवार रात उन्होंने दोबारा हमला कर दिया। इस बार बड़ी बेटी घर के पोर्च में बैठी थी, तभी आरोपियों ने बम फेंके। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गई।


पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, लेकिन हर बार की तरह पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पीड़िता पूनम थदानी का आरोप है कि आरोपी यश ठाकुर और जीतू ठाकुर भागते समय खुलेआम धमकी देते रहे कि “तुम शिकायत करती रहो, हम हमला करते रहेंगे।” परिवार का कहना है कि आरोपी उनके मकान और बगल के प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं, इसी दबाव में उन्हें लगातार डराया और निशाना बनाया जा रहा है।


छेड़छाड़ के विरोध से शुरू हुआ विवाद, दो महीने में तीन बार हमला


परिजनों के मुताबिक इस पूरे विवाद की जड़ 12 नवंबर 2025 की एक घटना है। उस दिन आरोपी यश ठाकुर अपने साथियों के साथ मोहल्ले की छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। पूनम थदानी ने जब इसका विरोध किया, तो इसी रंजिश में बदमाशों ने उन्हें दुश्मन बना लिया।

इसके बाद 20 नवंबर को आरोपियों ने टेंट हाउस में तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। घर के बाहर खड़ी कार और ऑटो को भी नुकसान पहुंचाया गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले दो महीनों में परिवार पर तीन बड़े हमले हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


परिवार का आरोप है कि बदमाशों के परिजन भी थाने में शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। लगातार हो रही बमबाजी से पूरा परिवार सहमा हुआ है और इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। इस मामले में पुलिस की सुस्ती और कार्यप्रणाली पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post