सड़क किनारे पड़े मिले दो युवक घायल, एक को गंभीर अवस्था में नागपुर भेजा गया



पांढुरना। गुरुवार को भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क किनारे अलग अलग स्थान पर सड़क किनारे दो युवक घायल अवस्था में पडे होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलेंस द्वारा इन घायलों को नगर के शासकीय चिकित्सालय लाया, जिसमें से एक युवक की हालत अधिक गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इसे नागपुर रेफर किया गया । वहीं दूसरे घायल युवक को यहां चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं । नगर के शासकीय चिकित्सालय के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग की डायल 1033 एम्बुलेंस द्वारा भोपाल मार्ग के चिचोण्डा के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले बैतूल निवासी संदीप पिता मुंशी सोनारे 31 को पांढुरना चिकित्सालय ला रहे थे इसी दौरान ग्राम खम्बारा के पास सड़क किनारे दूसरा घायल युवक दिखाई देंने पर एम्बुलेंस चालक द्वारा इस घायल युवक को भी साथ मे लेकर पांढुरना चिकित्सालय पहुचा ।

दोनों घायलों को चिकित्साको द्वारा देखने पर ग्राम तिगांव निवासी मंगेश पिता ज्ञानसिंह मडावी 35 की हालत अधिक गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इसे नागपुर रेफर किया गया, जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं । वहीं दूसरे घायल युवक को यहीं चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post