घाट पर म्यूजिक, फिर मारपीट… तिलवारा कांड में 5 बदमाश गिरफ्तार



जबलपुर। एमपी के जबलपुर में नर्मदा नदी के तिलवारा घाट पर उत्पात मचाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घाट पर मस्ती के दौरान टोकने पर आश्रम में मौजूद नर्मदा भक्तों के साथ मारपीट की थी। गिरफ्तारी के बाद तिलवारा थाना पुलिस आरोपियों को उसी घाट पर ले गई, जहां उनसे पूजा-पाठ कराई गई और आश्रम में मौजूद लोगों के पैर पड़वाए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तिलवारा घाट स्थित राम भरोसे आश्रम में जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के नर्मदा भक्त रहते हैं। ये भक्त नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था करते हैं। 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे तिलवारा व रमनगरा क्षेत्र के तीन युवक न्यू ईयर मनाने कार से तिलवारा पहुंचे। उन्होंने तेज आवाज में कार का म्यूजिक सिस्टम चलाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आश्रम में मौजूद लोगों ने जब टोका, तो विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि कार सवार युवकों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाया और आश्रम के भीतर घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट की। इस हमले में तीन से चार लोग घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बदमाश मारपीट करते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार तलाश में जुटी रही।

आज पुलिस ने दो नाबालिगों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में मुख्य आरोपी साका उर्फ समीर दुबे निवासी रमनगरा बताया गया है, जो 2 दिसंबर को ही 18 वर्ष का हुआ है। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ पहले से अवैध वसूली व मारपीट सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा करण चक्रवाती, सौरभ सोनी और संजय पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में कुछ की आपराधिक प्रवृत्ति पाई गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post