नशे और अपराध का गढ़ बना रांझी, कांग्रेस ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

 


प्रशासन मौन, जनता परेशान – सख्त कार्रवाई की मांग

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर का रांझी क्षेत्र इन दिनों बढ़ते अपराध और नशे के अवैध कारोबार को लेकर सुर्खियों में है। क्षेत्र की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और पुलिस की कथित निष्क्रियता के विरोध में शहर कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि रांझी थाना क्षेत्र वर्तमान में शहर में अपराध के मामलों में शीर्ष पर पहुंच चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे बैठा है।

“महिलाओं और आमजन का निकलना दूभर”

ज्ञापन सौंपते हुए राकेश सैनी ने कहा कि वीकल मोड़ क्षेत्र में सुबह से देर रात तक शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे महिलाओं और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही है, जबकि स्थानीय पुलिस इन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
पिछले कुछ महीनों में चोरी और लूट की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि होने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।

प्रमुख मांगें: गश्त बढ़े, चौकी हो सक्रिय

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि



बड़ा पत्थर चौकी पर स्थायी पुलिस बल की तैनाती की जाए।


शोभापुर, उदयनगर, शांति नगर, मानेगांव और मोहनिया जैसे संवेदनशील इलाकों में तत्काल गश्त बढ़ाई जाए।


नशे के सौदागरों और आदतन अपराधियों पर जिला बदर जैसी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।

एसपी का आश्वासन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि रांझी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सुरेन्द्र यादव, पप्पू शर्मा, रोहित सैनी, अखिल तिवारी, राजा वंशकार, शुभम वोहित, राहुल भगेल, अतुल तिवारी, रूपेश शर्मा, बॉबी कटारे, बाबू विश्वकर्मा, नितेश सोनी, सौरव रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post