सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में स्टेट जीएसटी (State GST) ने छापेमार कार्रवाई की है। GST टीम ने कर चोरी (Tax Evasion) के शक में 2 ज्वेलरी शोरूम पर दबिश दी। इस दौरान स्टॉक का सत्यापन न होने पर फर्म को सीज कर दिया गया है। वहीं अन्य सराफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।
स्टेट जीएसटी ने कर चोरी के मामले में सतना के पन्नीलाल चौक स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स शोरूम और सहयोगी फर्म मां भगवती ज्वेलर्स में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। एक ही परिसर में संचालित फर्म श्रीकृष्ण ज्वेलर्स के संचालक रोहित अग्रवाल और दूसरी में उनकी पत्नी प्रोपराइटर हैं। सूत्रों के मुताबिक जमा किए गए रिटर्न में चालू वित्त वर्ष में अब तक 5 से 6 करोड़ की सेल बताई गई है। टैक्स की राशि नकद जमा करने की बजाय उसे आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से सेटलमेंट किया गया है।
स्टेट जीएसटी की यह कार्यवाई बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हुई, लेकिन दस्तावेज और स्टॉक का सत्यापन नहीं होने से देर रात में शोरूम को सीज कर दिया गया है। गुरुवार को फिर से जांच शुरू होगी। अधिकारियों की एक टीम रोहित अग्रवाल के टिकुरिया टोला स्थित निवास भी जांच के लिए गई, लेकिन वहां से कुछ घंटों बाद वापस आ गई। यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी सतना संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश तिवारी के निर्देश पर की गई। जिसमें सर्किल एक की असिस्टेंट कमिश्नर मनोरमा तिवारी, अमित सिंह पटेल, प्रियंका सोहगौरा, मृत्युंजय तिवारी समेत 20 से अधिक अधिकारी शामिल हैं।
