जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र अंतर्गत सराफा व्यवसायियों पर हुए सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी सहित सोने-चांदी के कीमती जेवरात, कुल करीब 30 लाख रुपये का माल, घटना में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पनागर सराफा बाजार में आरोपियों का जुलूस निकालकर व्यापारियों व आमजन में सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाना पनागर अपराध क्रमांक 1350/2025, धारा 310(2), 109(1) बीएनएस के तहत की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
दीपक त्रिपाठी (39), पिता स्व. राजकुमार त्रिपाठी, निवासी ग्राम छत्ता कापूर्वा, थाना महेशगंज, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.), हाल निवासी गंगा नगर, फाफामऊ, प्रयागराज।
गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा (32), पिता हरिश्चन्द्र पाण्डे, निवासी ग्राम लक्षीपुर, थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.), हाल निवासी तेजबहादुर नगर, नागपुर (महाराष्ट्र)।
ये है पूरा मामला
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना पनागर क्षेत्र के जयप्रकाश वार्ड में सोनिया ज्वेलर्स के पीछे वाली गली में लूट की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को सराफा व्यापारी सुशील उर्फ बल्लू सोनी ने बताया कि उनके बड़े भाई सुनील कुमार उर्फ भूरा सोनी, जो विद्यासागर वार्ड में भूरा ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करते हैं, अपने बेटे कान्हा (संभव) सोनी के साथ दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषण चार थैलों में रखकर ओला स्कूटर से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान गली में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने कट्टे की नोक पर और हथौड़ी से हमला कर पिता–पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की और तीन थैले लूटकर फरार हो गए। बदमाश दो काली और एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से हाईवे की ओर भाग निकले।
