सतना में नशे का कहर: पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत 5 जवानों पर बरसे पत्थर



सतना। मध्य प्रदेश के सतना में नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि पांच से छह पुलिस कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे हनुमान नगर नई बस्ती की है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

कोलगवां थाना पुलिस को वार्ड नंबर-15 में पानी की टंकी के पास कुछ युवकों के शराब के नशे में गाली-गलौज और हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी युवक भागकर नई बस्ती की ओर चले गए। जब पुलिस टीम पीछा करते हुए बस्ती के भीतर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद करीब 12 नशेड़ियों ने एक एएसआई और चार आरक्षकों को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए अचानक पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खुलेआम पुलिस पर हुए हमले से कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में चार आरक्षकों को मौके पर भेजा गया था। शांति व्यवस्था बनाए जाने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से बदसलूकी की और पथराव किया। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post