बस बनी डिलीवरी रूम: सफर के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ड्राइवर की समझदारी ने रचा चमत्कार



छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में चलती बस में किलकारी गूंज गई। सफर कर रही गर्भवती को प्रसव उठा, जिसके बाद अन्य महिला यात्रियों ने उसकी डिलीवरी करवाई। ड्राइवर भी सूझबूझ दिखाते हुए पैसेंजर से भरी बस लेकर अस्पताल पहुंच गया और महिला को भर्ती करवाया।

दरअसल, चंदनगर की रहने वाली पूनम गर्भवती थी। डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था। 108 एंबुलेंस समय पर नहीं मिली तो वह बस से अस्पताल जा रही थी। लेकिन कोतवाली क्षेत्र में छतरपुर से 10 किलोमीटर पहले कदारी के पास उसे प्रसव पीड़ा उठी।

महिला यात्रियों ने कराई डिलीवरी

बस में मौजूद महिलाओं ने पुरुष यात्रियों को आगे भेज दिया और पीछे की सीट पर गर्भवती की डिलीवरी कराई। इस दौरान महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला और नवजात को लेकर ड्राइवर फौरन अस्पताल पहुंचा और उन्हें भर्ती कराया, जहां दोनों सुरक्षित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post