जबलपुर। जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत गौर क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 28 वर्षीय अजय पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक हिनौतिया निवासी बताया जा रहा है, जो तिलहरी चगर फार्म से सेंटिंग का काम कर घर लौट रहा था।
पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, अजय पटेल जब रात में गौर पुलिस चौकी के पास पहुँचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन (एमपी21 एमसी 1563) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें
हादसे में अजय के हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना व हत्या का प्रकरण दर्ज, तलाश जारी
पुलिस ने मामले में दुर्घटना और हत्या के प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। फरार वाहन चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी तक जल्द पहुँचा जा सके।
