गोहलपुर क्षेत्र में शराब के पैसों को लेकर विवाद, युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या — तीन आरोपी गिरफ्तार



 जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब खरीदने के लिए दिए गए पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गोहलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह वारदात मंगलवार सुबह थाना गोहलपुर क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पीछे जैन बस्ती के सामने सीमेंट रोड पर हुई। मृतक की पहचान आकाश उर्फ अकबर अहिरवार (26) के रूप में हुई है।

मृतक की मां कलावती बाई अहिरवार (55), निवासी खिरी मोहल्ला कोतवाली, ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा आकाश उर्फ अकबर अहिरवार मंगलवार रात करीब 11 बजे घर से शराब लाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह लगभग 2 बजे उन्हें जानकारी मिली कि आकाश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो आकाश सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी हिमांशु सोनी ने आकाश के सिर पर पत्थर से कई वार किए, जबकि देव उर्फ भोले और अकबर अहिरवार ने उसे लात-घूंसे से बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर चोटों के चलते आकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हत्या का कारण

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक और तीनों आरोपी आपस में दोस्त थे। आरोपियों ने शराब लाने के लिए आकाश को 500 रुपये दिए थे, लेकिन वह न तो शराब लेकर लौटा और न ही पैसे वापस किए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जो हत्या में तब्दील हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मृदुल खंडेरिया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों देव उर्फ भोले मेघे (27), हिमांशु सोनी (23) एवं अकबर उर्फ अकबर अहिरवार (27), सभी निवासी सुभाष कॉलोनी थाना गोहलपुर, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

तीनों आरोपियों को गुरुवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post