मकान मालिक और सुपरवाइजर पर केस दर्ज
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दत्त सलिटियर अपार्टमेंट में मजदूर की मौत के मामले में पुलिस जांच ने लापरवाही की पुष्टि की है। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक सुधीर दत्त और कार्य की देखरेख कर रहे सुपरवाइजर निखिल चौरसिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, चौथी मंजिल पर काम के दौरान सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण मजदूर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि 8 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम करते समय चौथी मंजिल से गिरने से भागवत सिंह उइके (निवासी घोंटखेड़ा, थाना टिकरिया, जिला मंडला) गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें सामने आया कि घटना के समय भागवत सिंह उइके चौथी मंजिल पर मजदूरी कर रहा था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि मालिक सुधीर दत्त और सुपरवाइजर निखिल चौरसिया ने ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई आवश्यक इंतजाम नहीं किए थे। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
.jpg)