छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम करवडोल अमरवाड़ा में नितेश वर्मा नामक युवक की उस वक्त धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। जब वह खेत में बने मकान में सो रहा था। आज सुबह जब भाई पहुंचा तो देखा कि नितेश खून से लथपथ मृत पड़ा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नितेश पिता जगन्नाथ वर्मा उम्र 26 वर्ष खेत की रखवाली करने के लिए वहां पर बने कमरे में रात को सोता था। बीती रात भी घर से खाना खाकर सोने के लिए खेत चला गया। देर रात अज्ञात तत्वों ने धारदार हथियारों से हमला कर नितेश की हत्या कर दी। आज जब मृतक का बड़ा भाई खेत पर पहुंचा, तो उसे कमरे का दरवाजा खुला मिला। उसने अंदर जाकर देखा तो नितेश का शव पड़ा हुआ था। नितेश को खून से लथपथ देखभाई चीख पड़ा, शोर सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग पहुंच गए। देखते ही देखते गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Tags
top
